सनातन धर्म रहेगा, तभी कलचुरी समाज रहेगा : सांसद

भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हजारीबाग इमलीकोठी स्थित रिबन और बेल्स बैंक्वेट हॉल सभागार में शनिवार को हुई.

By PRAVEEN | March 22, 2025 9:55 PM
an image

हजारीबाग. भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हजारीबाग इमलीकोठी स्थित रिबन और बेल्स बैंक्वेट हॉल सभागार में शनिवार को हुई. बैठक में समाज के कार्यकारिणी सदस्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित 14 से अधिक राज्यों से प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए. कार्यक्रम झारखंड कलवार कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा हज़ारीबाग जयसवाल समाज संरक्षक ब्रजकिशोर जायसवाल के नेतृत्व में हुआ. बैठक का उद्देश्य समाज के उत्थान, एकजुटता, शिक्षा, रोजगार और अन्य सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. समाज के वरिष्ठ नेताओं, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस दौरान विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं, शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिला सशक्तीकरण तथा समाज की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नीतियों पर चर्चा की गयी. भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गिये महासभा समाज की एकता एवं विकास के प्रति समर्पित है. राजस्व मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमारे समाज में विभिन्न पदनाम के लोगों को एकसूत्र में बंधने से समाज सशक्त होगा. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है कि हम सनातनी बंटे नहीं. जब सनातन ही नहीं रहेगा तो कलचुरी समाज कैसे रहेगा. उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, गोड्डा के पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल, दिल्ली से आनंद साहू, बद्री भगत, पंजाब से हरविंदर अहलूवालिया, रमेश अहलूवालिया सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version