संजीवनी सेवा कुटीर अपनी जगह से नहीं हटेगा : विधायक

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल परिसर में चले रहे संजीवनी सेवा कुटीर को हटाने का निर्देश दिया है. मंत्री इस संजीवनी सेवा कुटीर को धर्म के नजरिये से नहीं देखें.

By PRAVEEN | April 24, 2025 11:26 PM
an image

हजारीबाग. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल परिसर में चले रहे संजीवनी सेवा कुटीर को हटाने का निर्देश दिया है. मंत्री इस संजीवनी सेवा कुटीर को धर्म के नजरिये से नहीं देखें. उसे सेवा भावना से देखें. संजीवनी कुटीर सेवा अपनी जगह से नहीं हटेगा. उक्त बातें सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कही़ वे गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे़ विधायक ने कहा कि यह कार्य न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित भी प्रतीत हो रहा है. इस सेवा कुटीर को चार जनवरी 2025 को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया था. अभी तक इससे 6000 से अधिक जरूरतमंदों को चिकित्सा सहयोग मिल चुका है. कई आपातकालीन मामलों की सेवा बिना रजिस्ट्रेशन के भी दी गयी. मेरी प्राथमिकता मरीज की जान बचाना रहता है. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हजारीबाग आते हैं, तो अस्पताल परिसर का निरीक्षण क्यों नहीं करते हैं. सिर्फ सर्किट हाउस में बैठक कर हुकुम देने से उन्हें कैसे जानकारी होगी. बिना जायजा लिये सेवा कुटीर को हटाने का आदेश देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक ने कहा कि यह सेवा किसी विशेष समुदाय के नहीं है, बल्कि इसमें हर धर्म, जाति, वर्ग के लोग शामिल हैं. अगर आप एक सेवा कुटीर हटायेंगे, तो हम सौ सेवा कुटीर खड़े कर देंगे. हजारीबाग में सेवा महल बनेगा, पर सेवा कुटीर अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हटेगा. मरीजों की सुविधा के लिए एयर कंडीशनर लगाया गया है. यह सेवा निस्वार्थ भाव से जनमानस की भलाई के लिए किया गया है. इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. प्रेस वार्ता में विधायक के साथ मनोज श्रीवास्तव, अशफाक अहमद उर्फ राजा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version