हजारीबाग. कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के दबाव के चलते केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है .उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को कमजोर किया जा रहा है, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और संवैधानिक संस्थाएं पंगु बन गयी हैं. कांग्रेस पार्टी ने छह मई को रांची में संविधान बचाओ रैली आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक बताते हुए, कांग्रेस ने कहा कि यह अभियान हर घर तक पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गोप, अशोक देव, धीरज सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रकाश, निसार खान, कजरू साव सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें