संविधान बचाओ रैली ऐतिहासिक होगी : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:56 PM
an image

हजारीबाग. कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के दबाव के चलते केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है .उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को कमजोर किया जा रहा है, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और संवैधानिक संस्थाएं पंगु बन गयी हैं. कांग्रेस पार्टी ने छह मई को रांची में संविधान बचाओ रैली आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक बताते हुए, कांग्रेस ने कहा कि यह अभियान हर घर तक पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गोप, अशोक देव, धीरज सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, ओबीसी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रकाश, निसार खान, कजरू साव सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य : कांग्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version