चौपारण. एनएच-2 पर दनुआ घाटी में बुधवार को सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे आठवीं के छात्र सिंटू कुमार (14 वर्ष) को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सिंटू को एनएचएआइ के एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सिंटू कुमार (पिता अजीत यादव) सिलोदर, बनियवाटांड़ का निवासी था. वह उत्क्रमित उवि प्लस टू दनुआ में आठवीं कक्षा का छात्र था. ट्यूशन से साथ लौट रहे दोस्तों ने बताया कि वे सभी दनुआ कट के पास सड़क पार कर रहे थे. तभी बिहार की ओर से तेज गति से आ रहे बोलेरो (बीआर02एयू-7808) ने सिंटू को टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को सिंघरांवा के पास पकड़ लिया है. जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. स्कूल में शोकसभा के बाद छुट्टी : हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. स्कूल में शोकसभा कर दिवंगत छात्र की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गयी. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सिंटू के सभी दोस्त स्तब्ध हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सिंटू अब इस दुनिया में नहीं रहा.
संबंधित खबर
और खबरें