तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत

दनुआ घाटी में ट्यूशन से लौटते वक्त हुआ हादसा

By SUNIL PRASAD | July 23, 2025 11:44 PM
an image

चौपारण. एनएच-2 पर दनुआ घाटी में बुधवार को सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे आठवीं के छात्र सिंटू कुमार (14 वर्ष) को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सिंटू को एनएचएआइ के एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सिंटू कुमार (पिता अजीत यादव) सिलोदर, बनियवाटांड़ का निवासी था. वह उत्क्रमित उवि प्लस टू दनुआ में आठवीं कक्षा का छात्र था. ट्यूशन से साथ लौट रहे दोस्तों ने बताया कि वे सभी दनुआ कट के पास सड़क पार कर रहे थे. तभी बिहार की ओर से तेज गति से आ रहे बोलेरो (बीआर02एयू-7808) ने सिंटू को टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को सिंघरांवा के पास पकड़ लिया है. जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. स्कूल में शोकसभा के बाद छुट्टी : हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. स्कूल में शोकसभा कर दिवंगत छात्र की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गयी. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सिंटू के सभी दोस्त स्तब्ध हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सिंटू अब इस दुनिया में नहीं रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version