खदान में लापता लोगों की तलाश जारी, परिजनों की बढ़ती चिंता

केरेडारी थाना क्षेत्र के बारियातु-कंडाबेर स्थित जंगल में अवैध कोयला खदान में लापता तीन लोगों की खोजबीन 10वें दिन भी जारी रही.

By PRAVEEN | May 31, 2025 9:12 PM
feature

केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के बारियातु-कंडाबेर स्थित जंगल में अवैध कोयला खदान में लापता तीन लोगों की खोजबीन 10वें दिन भी जारी रही. स्थानीय लोगों और त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस की 14 मशीनें लगातार खदान का पानी सुखाने में लगी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यदि बारिश नहीं हुई तो रविवार तक पानी पूरी तरह सूख सकता है. घटनास्थल पर ग्रामीण पुरुष टेंट लगाकर रातभर निगरानी करते हैं, जबकि महिलाएं दिनभर आसपास बैठकर अपनों से मिलने का इंतजार कर रही हैं. खदान में डूबे हुए लोगों में कंडाबेर गांव के प्रमोद साव, उमेश साव और नौशाद आलम शामिल हैं. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रमोद, उमेश और नौशाद के परिजन सुबह से शाम तक वहीं बैठे रहते हैं. प्रमोद की पत्नी मंजू देवी, नौशाद की पत्नी अजमेरी और उमेश की पत्नी संजू देवी का हाल बेहाल है. लापता होने के बाद से इन परिवारों के घरों में चूल्हा नहीं जला है, इसलिए गांव वाले खदान पर ही उनका खाना भेज देते हैं. लापता प्रमोद के पिता रीतलाल साव व नौशाद के पिता बदरूद्दीन अंसारी ने बताया कि हमलोग काफी परेशान हैं, उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब वे लोग मिलेंगे. ज्ञात हो कि 21 मई को खदान में अचानक बारिश और नदी का पानी घुसने के कारण यह हादसा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version