हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग के सभागार में महाकवि महादेवी वर्मा की 118वीं जयंती पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि साहित्यकार रतन वर्मा, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दीपक वर्मा, गिरिवर नंदन प्रसाद, साहित्यकार बलदेव पांडे, डॉ नवेंदु शंकर जयपुरियार सहित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षक ने संयुक्त रूप से किया. गोष्ठी में लगभग 15 कवियों ने भाग लिया. इसका आयोजन चंदन सिन्हा एवं डॉ शोभा सहाय ने किया. मंच संचालन कवयित्री मोना बग्गा ने किया. मौके पर सुभाष चंद्र सिन्हा, प्रदीप प्रसाद, मदन मोहन प्रसाद, पूनम त्रिवेदी, ज्ञान त्रिशूल सिंह, जागृति शर्मा, खुशबू कुमारी, प्रमोद रंजन, मिलन माला भगत, हिमांशु, साकेत पाठक, वीणा अखौरी, डॉ पूनम कुमारी, हितनाथ झा सहित काफी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें