सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर टंडवा रोड सूर्य मंदिर के पास स्थित राधा मोहन इन होटल से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

By PRAVEEN | May 19, 2025 10:06 PM
feature

बड़कागांव. पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर टंडवा रोड सूर्य मंदिर के पास स्थित राधा मोहन इन होटल से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो युवती, दो युवक, होटल संचालक व एक दलाल शामिल है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राधा मोहन इन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. सोमवार को पुलिस ने उक्त होटल में छापामारी कर आपत्तिजनक स्थित में युवक-युवती को पकड़ा. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं. समाचार लिखे जाने तक कानूनी कार्रवाई की जा रही थी.

मारपीट व निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने का आरोप

अलग-अलग जगह हुई मारपीट में चार लोग घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सोमवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में शिलाडीह निवासी संदीप कुमार (24 वर्ष) और अनिल प्रसाद (36 वर्ष) घायल हो गये. वहीं, रविवार 18 मई की शाम को हुई एक अन्य मारपीट की घटना में गुंजरा निवासी तेतरी कुमारी (24 वर्ष) और परसाबाद निवासी रोहित पासवान (31 वर्ष) घायल हो गये. सभी का इलाज बरकट्ठा सीएचसी में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद तेतरी कुमारी को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version