हजारीबाग. मुनका बगीचा धर्मशाला परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर विवाद को रविवार को सुलझा लिया गया. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती, सदर सीओ मयंक भूषण ने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत कर समाधान निकाल लिया है. मुनका बगीचा धर्मशाला कमेटी ने आश्वासन दिया है कि मंदिर आमलोगों के लिए खुला रहेगा. शिव मंदिर को पूर्ववत स्थान पर पुनः स्थापित किया जायेगा और आम श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ के लिए सुलभ रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें