केरेडारी. प्रखंड के बटुका-खपिया और जोरदाग गांव में आस्था का प्रतीक मंडा पूजा सह मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मंडा पूजा में 31 भोक्ता और 72 महिलाओं ने उपासना की. रात में नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर फूलखुंदी की रस्म अदा की गयी. मेला में छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष उदयनाथ महतो, सचिव कुलदीप महतो, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, संरक्षक पूर्व पंसस मोहन कुमार, बैजनाथ महतो, श्रवण शर्मा, बासुदेव महतो आदि मौजूद थे. इधर, जोरदाग गांव में भी मंडा पूजा का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी ने किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखा. लोटन सेवा की. विधि-विधान से पुरोहित ने शिव-पार्वती की पूजा व कलश स्थापना की. मंडा पूजा के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर फूलखुंदी की रस्म अदा की. शुक्रवार अहले सुबह मंडा बनस झूला हुआ. भक्तों ने शरीर की पीठ में कील लगाकर झूला झूला. मौके पर समिति के अध्यक्ष जागेश्वर साव, सचिव दिनेश महतो, कोषाध्यक्ष प्रेम साव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें