शिवम ग्यारह ने जीता बहेरा प्रीमियर लीग का खिताब

प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत में चल रहे दो दिवसीय बहेरा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को शिवम ग्यारह और सुनील ग्यारह के बीच खेला गया.

By PRAVEEN | May 16, 2025 9:57 PM
an image

चरही. प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत में चल रहे दो दिवसीय बहेरा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को शिवम ग्यारह और सुनील ग्यारह के बीच खेला गया. शिवम ग्यारह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 100 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सुनील ग्यारह की टीम 93 रन ही बना सकी. इस तरह बहेरा प्रीमियम लीग का खिताब शिवम ग्यारह ने अपने नाम किया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य वासुदेव करमाली, मुखिया देवकी महतो व चैलेश्वर महतो ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मो सिकंदर, मो अशरफ, मो साद, विकास सिंह, मो आशिक, पिंटू सर, मुंतजिर अंसारी, सागर कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया

हजारीबाग. शहर और आसपास के मुहल्लों में बढ़ते नशा के कारोबार से प्रभावित हो रहे युवाओं को बचाने के उद्देश्य से हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट और मददगार पीस फाउंडेशन ने शुक्रवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत शाम चार बजे इंद्रपुरी चौक से झंडा चौक तक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने झारखंड सरकार से नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. अभियान में हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मो शाहिद, समाजसेवी संजर मलिक, बटेश्वर प्रसाद मेहता, मो वारिस, अनवर हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version