चरही. प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत में चल रहे दो दिवसीय बहेरा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को शिवम ग्यारह और सुनील ग्यारह के बीच खेला गया. शिवम ग्यारह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 100 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सुनील ग्यारह की टीम 93 रन ही बना सकी. इस तरह बहेरा प्रीमियम लीग का खिताब शिवम ग्यारह ने अपने नाम किया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य वासुदेव करमाली, मुखिया देवकी महतो व चैलेश्वर महतो ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मो सिकंदर, मो अशरफ, मो साद, विकास सिंह, मो आशिक, पिंटू सर, मुंतजिर अंसारी, सागर कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें