पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहीं शहर की दुकानें

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और हजारीबाग संपूर्ण व्यावसायिक संघ के आह्वान पर शनिवार को शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं.

By PRAVEEN | April 26, 2025 11:01 PM
an image

हजारीबाग. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और हजारीबाग संपूर्ण व्यावसायिक संघ के आह्वान पर शनिवार को शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों व आम लोगों ने बंद को सफल बना कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया. सुबह नौ बजे चेंबर के पदाधिकारी और व्यवसायी सड़क पर उतरे. सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया. व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. चेंबर के सदस्यों ने झंडा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने समूचे मानवता को झकझोर दिया है. निर्दोषों की हत्या को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते. सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सहसचिव अहमद तारीक रजा ने भी पहलगाम हिंसा की निंदा की.

सांसद-विधायक ने किया बंद का समर्थन

हजारीबाग. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी बंद का समर्थन किया. झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय और झांझरिया पुल स्थित विधायक सेवा कार्यालय बंद रहा. कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने चेंबर के आह्वान पर बंद का समर्थन किया. सांसद मनीष जायसवाल व विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. निर्दोष सैलानियों की हत्या मानवता पर हमला है.

पर्यटक पर नहीं, भारत पर हमला है : एसोसिएशन

हजारीबाग. पीडीएस डीलर एसोसिएशन हजारीबाग के जिलाध्यक्ष नंदु प्रसाद व महासचिव सुनील कुमार सिन्हा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में शांति देश के दुश्मनों को अच्छी नहीं लग रही है. ऐसी कायरतापूर्ण घटना उनलोगों की घृणित और गंदी मानसिकता को दर्शाता है. आतंकियों द्वारा पहलगाम में किया गया हमला केवल पर्यटकों पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे भारत पर हमला है. उन्होंने सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी

हजारीबाग. हजारीबाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन कार्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित कर पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही सरकार से घटना को अंजाम देनेवाले आतंकवादियों व उन्हें संरक्षण देनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. इस अवसर पर महासचिव लक्ष्मी कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, सूरज खंकेलवाल, सिकंदर कुमार, अनिल प्रसाद, विपिन कुमार, रागी बनवर व संतोष प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version