जनाब और कितने लोगों की जान लोगे!

हजारीबाग सिंघानी-ओरिया राष्ट्रीय राजमार्ग की अधूरी सड़क स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का नया सबब बन गयी है.

By PRAVEEN | June 8, 2025 8:56 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग सिंघानी-ओरिया राष्ट्रीय राजमार्ग की अधूरी सड़क स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का नया सबब बन गयी है. इस अधूरे निर्माण के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है. जिससे उन्हें घर तक वाहन ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एनएचआइ यह सड़क पिछले पांच सालों से अधूरी छोड़ दी है. जर्जर सड़क की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लगातार इस सड़क पर दुर्घटनाओं और वाहनों के नुकसान का खतरा बना रहता है. पूर्व मुखिया नंदलाल साव ने कहा कि अधूरी सड़क में निकली गिट्टी लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. लगातार इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब तक 20 से अधिक लोग जर्जर सड़क की वजह से पिछले पांच सालों में अपनी जान गंवा चुके हैं. दुकानदार नरेश यादव ने कहा कि अधूरी सड़क और नाली निर्माण से लोग परेशान हैं. बारिश में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. सड़क पर चलना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है. सर्विस रोड के सामने दुकान में रखे खाने वाले सामान धूल से खराब हो गये हैं. रंजीत कुमार ने बताया कि अधूरी सड़क पर वाहनों के चलने से लगातार धूल उड़ती रहती है. गर्मी और अन्य मौसम में उड़ती धूल को रोकने के लिए एनएचआइ द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता है. जिससे सड़क के आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. बिनोद कुमार ने कहा कि एनएच नाली निर्माण के लिए काफी पहले से सड़क में गड्ढे कर दिये हैं. गंदा पानी सड़क के बीचोबीच जमा हो जा रहा है. जिसके कारण सड़क पर कीचड़ हो जा रहा है. इस खराब सर्विस रोड की वजह से रोज कोई न कोई गाड़ी गिर या पलट जा रही है. सरजू साव ने कहा कि एनएचआइ की खुली नालियां दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं. मवेशी इन नालियों में गिर जा रहे हैं. एनएचआइ में लगी कई लाइटें भी खराब हैं. रात में खराब सड़क दिखती नहीं है. रोहित कुमार ने कहा कि एक साल से एनएचआइ का नाली और सड़क निर्माण कार्य रुका है. एनएचआइ लगातार फोरलेन को बंद कर सर्विस लाइन चालू कर देता है. जिससे अधूरी सड़क और भी खराब हो गयी है. दोनों ओर की सर्विस लाइन सड़क जर्जर हो गयी है.

जानलेवा बन गयी है सर्विस लेन

इस जर्जर सर्विस लेन सड़क की वजह से 15 नवंबर 2024 को ओरिया की सुकुन देवी की मौत हो गयी थी. मार्च 2025 में मटवारी का एक मजदूर की मौत भी इसी सर्विस सड़क पर हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version