हजारीबाग. हजारीबाग जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों व एक टीएसपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शुक्रवार आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पहली कामयाबी चरही पुलिस को मिली है. पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र के बेलकप्पी निवासी हरी ओम सिंह (पिता लक्ष्मी सिंह) व बिहार के गया जिले के पाइबिघा गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ बिट्टु (पिता विजय सिंह) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ कारतूस, दो चाकू, दो हैंड ग्लब्स, एक कार (यूपी 70 डीवाई 0007) बरामद की गयी है. उक्त आरेापी संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य है. पकड़े गये आरोपी हरी ओम सिंह के खिलाफ गोरहन थाना और टाटीसिल्वे रांची थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. हरी ओम सिंह पर 18 अप्रैल 2025 को अनूप यादव को गोली मारने का आरोप है. रांची टाटीसिल्वे थाना में उसके खिलाफ बैंक लूट का मामला दर्ज है. इसके अलावे आर्म्स एक्ट, मारपीट और रंगदारी का भी मामला दर्ज है. दूसरे अपराधी अजीत कुमार उर्फ बिट्टू पर दो आपराधिक मामले दर्ज है. उस पर टाटीसिल्वे में बैंक लूटने का आरोप है. साथ ही वह बिहार गया जिला में हुए गोलीकांड का भी आरोपी है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी गौतम कुमार, जमादार सुरेंद्र चौधरी, चालक सतीश कुमार सिंह आदि शामिल थे. दूसरी सफलता कोर्रा पुलिस को मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अफीम तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर निवासी विभूति भूषण (पिता बालेश्वर राम दांगी) और चतरा गिद्धौर निवासी रंजन कुमार (पिता कृष्णा दांगी) के नाम शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाडीह स्थित विभूति भूषण के मकान में कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री का व्यापार कर रहे है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी कर दोनों तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से 2.5 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गिद्धौर और खूंटी के पहाड़ी इलाकों से अफीम की खरीदारी करते थे और उसे उत्तर प्रदेश के बरेली में ऊंचे दाम पर बेचते थे. उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल व वजन करने की मशीन जब्त की है. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. तीसरी सफलता बड़कागांव उरीमारी पुलिस को मिली. पुलिस ने छापामारी कर टीएसपीसी उग्रवादी बड़कागांव चरका पत्थर आंगो के निवासी जितेंद्र गंझू (पिता स्व बालदेव गंझू) को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसके पास से लाल रंग की स्याही से लिखी दो पर्ची, लेवी मांगने से संबंधित पांच रसीद, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि जितेंद्र टीएसपीसी के हार्डकोर उग्रवादी प्रताप उर्फ दिवाकर गंझू के लिए लेवी वसूली और जरूरी सामान की आपूर्ति करने का काम करता था. बड़कागांव थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. चौथी उपलब्धि उरीमारी पुलिस ने हासिल हुई. बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर संगठित आपराधिक गिराेह के जगन्नाथ मुंडा उर्फ जालेश्वर मुंडा (पिता मुनेश्वर मुंडा) बड़कागांव नापोखुर्द निवासी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और एक बाइक जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि जगन्नाथ मुंडा पर एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में रेकी करने का आरोप है.
संबंधित खबर
और खबरें