चौपारण. भगहर परसातरी के एक घर में घुसकर मारपीट करने और घर में आग लगाने की घटना में दो महिला सहित छह लोग घायल हो गये. सीएचसी में घायलों का इलाज हुआ. इस संबंध में राम बचन भुइयां ने 14 मई को चौपारण थाना में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोग घरेलू कामकाज कर रहे थे. तभी गांव के राजू यादव, देवानंद यादव, गुड्डू यादव, विपिन यादव व नीतीश यादव (सभी के पिता उपेंद्र यादव) ने अचानक घर में घुसकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे. रोकने पर मेरे भाई योगेंद्र भुइयां व भतीजे राजेश पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. बीच बचाव के लिए आयी समुंद्री देवी, कृष्णा भुइयां, जितेंद्र भुइयां व चिंता देवी के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की.
संबंधित खबर
और खबरें