हजारीबाग. जिले में 11 प्रखंड के अलग-अलग 18 विद्यालयों का जिला स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का जन सुनवाई 20 मई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में किया गया. इसमें डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार व बीइइओ नागेश्वर सिंह मौजूद थे. डीइओ ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान व प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में रख-रखाव और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से ली जा रही है. सबसे पहले सामाजिक अंकेक्षण में पहुंचे मामले की सुनवाई प्रखंड स्तर पर की गयी. इसमें वैसे स्कूल जहां मौलिक सुविधाओं की कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया गया है. इसमें कुछ मामले जिला स्तर पर लाये गये. जिला स्तर पर सुनवाई के बाद सभी मामले का निबटारा किया गया. सोशल ऑडिट कर स्कूलों को बेहतर बनाने में शिक्षा अधिकारी लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें