हजारीबाग. राज्य स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता 24 मार्च को जिला स्कूल परिसर में होगी. शिक्षा विभाग ने तैयारी की है. राज्य भर से सभी 24 जिले के रसोईया सह सहायिका प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें अपने-अपने जिला स्तर पर चयनित रसोईया सह सहायिका को शामिल किया गया है. 24 जिले में एक विजेता प्रतिभागी को दस हजार एवं उपविजेता को पांच हजार इनाम के तौर पर मिलेगा. डीएसइ आकाश कुमार ने शनिवार को बताया इस वर्ष (2025) हजारीबाग जिला को रसोइया सह सहायिका कुकिंग प्रतियोगिता के आयोजन कराने की मेजबानी मिली है. वहीं, मेहमानों के आदर एवं सत्कार को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन तैयार है. प्रतियोगिता के आयोजन पर चार लाख खर्च है. यह राशि विभाग ने आवंटित किया है. कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग जुटेंगे. उन्होंने कहा तैयारी की बाबत डीसी नैंसी के निर्देश अनुसार बैठक की गयी. इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनी है. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें