बाइक की टक्कर से छात्र घायल, चालक फरार

थाना क्षेत्र के शाहपुर दूधमटिया रोड पर बुधवार दोपहर बाइक की चपेट में आने से देव इंटरनेशनल स्कूल का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PRAVEEN | May 7, 2025 9:14 PM
an image

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के शाहपुर दूधमटिया रोड पर बुधवार दोपहर बाइक की चपेट में आने से देव इंटरनेशनल स्कूल का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र की पहचान शाहपुर निवासी तापेश्वर यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय अंकित स्कूल बस से उतरकर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बाइक के धक्के से बच्चे के सिर और नाक से खून बहने लगा. हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को तत्काल आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चालक के प्रति आक्रोश का माहौल है. लोगों ने यातायात व्यवस्था और स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.

मारपीट में महिला घायल

बरकट्ठा. प्रखंड के बंडासिंघा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 28 वर्षीय मनीषा देवी (पति सुभाष साव) घायल हो गयी. घायल का इलाज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

छिनतई का आरोपी गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version