हजारीबाग. छात्र युवा अधिकार संघ ने रविवार को गांधी मैदान में बैठक कर जेटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया. संघ के सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि लाखों छात्र एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों से बीएड और डीएलएड की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, लेकिन 2016 के बाद से राज्य में जेटेट परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है. रविंद्र पासवान ने कहा कि एनसीटीइ की गाइडलाइंस के अनुसार यह परीक्षा हर साल कम-से-कम एक बार होनी चाहिए. इसका आयोजन नहीं होना संविधान के अनुच्छेद 14, 16 और 21 का उल्लंघन है. विक्रम कुमार ने बताया कि सरकार ने एक बार परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 3.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन बिना कोई कारण बताये उसे रद्द कर दिया गया. इससे युवाओं की उम्मीदें टूट गयी हैं. बैठक में अभिषेक राज, सत्यम सिंह, विक्रम कुमार, विनय कुमार, नीरज, आदर्श आनंद, विष्णु मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें