हजारीबाग में स्टूडेंट्स को मिल रहा भू-विज्ञान में प्रशिक्षण, सत्र 2024-25 में सफल हुए 14 विद्यार्थी
Hazaribagh: हजारीबाग के भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र में हर साल कई स्टूडेंट्स को भू-विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. यहां प्रशिक्षण कार्य पर हर साल लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
By Rupali Das | May 10, 2025 2:40 PM
हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग (Hazaribagh) में खान एवं भूतत्व विभाग अपने भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र से भू-विज्ञान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इसका लाभ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिल रहा है. यह राज्य स्तर पर एकलौता भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र है. यहां से सत्र 2024-25 में 14 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों के बीच नौ मई को मनोज कुमार (निदेशक खान एवं भूतत्व विभाग) ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा भू-विज्ञान स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. विद्यार्थियों को उत्कृष्ट भू-वैज्ञानिक बनाने में हजारीबाग भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र सहयोगी बना है. उन्होंने कहा भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया की गई है. प्रशिक्षण कार्य पर हर साल लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
हजारीबाग भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र 16 सालों से संचालित है. अब तक 203 विद्यार्थी ने भू-विज्ञान का प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त कई विद्यार्थी देशभर के सरकारी एवं गैर सरकारी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थानों में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा से लिया जाता है. राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी को भू-विज्ञान में प्रशिक्षण लेने के लिए चयनित किया जाता है.