केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहबागी फोरलेन के समीप हाइवा की चपेट में आने से लोहरदगा निवासी इंटर का छात्र अंकित कुमार (पिता कालीचरण प्रसाद) का बायां पैर कट गया. केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना रविवार सुबह सात बजे की है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह आठ बजे से टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार लोहरदगा निवासी अंकित कुमार और मनोज कुमार लोचर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में ड़महबागी फोरलेन के समीप केरेडारी कोल माइंस से चलने वाले हाइवा (जेएच19एफ-5586) ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में अंकित का बायां पैर कट गया. वहीं मनोज को हल्की चोटें आयी. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर अब तक कंपनी का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. सड़क जाम जारी था.
संबंधित खबर
और खबरें