हजारीबाग. होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग के इको क्लब द्वारा शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य सिस्टर मिनी अब्राहम ने पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. वहीं छठी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, काव्य पाठ, समूह गीत सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इको क्लब के सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्त स्कूल परिसर, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत जैसे विषयों पर जानकारी दी. इस दौरान विद्यालय परिसर के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.
संबंधित खबर
और खबरें