पीडीएस दुकानों में सड़े चावल की आपूर्ति

प्रखंड के खंभवा पीडीएस दुकानदार गणेश गोप की दुकान में मंगलवार को प्रमुख संतोष मंडल एवं पंसस राजेश यादव औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

By VIKASH NATH | June 10, 2025 9:40 PM
an image

प्रमुख ने विभागीय प्रबंधन पर उठाये सवाल 10हैज126में- चावल के लोंधा को दिखाते प्रमुख 10हैज127में- बोरियों में सड़े चावल टाटीझरिया. प्रखंड के खंभवा पीडीएस दुकानदार गणेश गोप की दुकान में मंगलवार को प्रमुख संतोष मंडल एवं पंसस राजेश यादव औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में दुकान में सड़े चावल को देखा. पूछने पर गणेश गोप ने बताया कि पिछले माह 54 क्विंटल चावल की आपूर्ति की गयी थी, जो इस माह में वितरित की जानी थी. इसमें 12.5 क्विंटल चावल अभी रखा हुआ है. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इसे बदल दिया जायेगा. प्रमुख ने बताया कि पीडीएस की दुकान के चावल की बोरियों से सड़ा हुआ चावल था. सड़े चावल की वजह से सभी बोरियों को नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि राशन की आपूर्ति में विभागीय प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. जिला प्रशासन से मांग की जायेगी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एमओ राजेश कुमार से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. प्रमुख ने कहा कि एजीएम से पूछे जाने पर कहा है कि सड़े हुए चावल को हटा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version