केरेडारी. रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर केरेडारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने की. संचालन केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने किया. सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार पर्व मनाने को कहा. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें. सभी लोग अपने-अपने त्योहार में संयम बरतें व निर्धारित समय पर ही मेला जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करायें. बैठक में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, सुरेश साव, शमीम मियां, सलामत अंसारी, आशेश्वर यादव, एसआई टिंकू कुमार, बालेश्वर कुमार, दिनेश साव, नरेश कुमार महतो, तापेश्वर साव, झरीलाल महतो, पार्वती देवी, बैजनाथ महतो, सुरेश साव, राम स्वरूप ओझा, देवनारायण राणा, निरंजन साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें