हजारीबाग. साइबर ठग नये अंदाज में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे दो मामले साइबर थाना में दर्ज हुए हैं. पहले मामले में एक शिक्षक को साइबर ठग ने अभिभावक बनकर फोन किया. ठग ने कहा कि उसे अपने बच्चे की फीस तीन हजार रुपये मोबाइल से भेजनी थी, लेकिन गलती से 30 हजार रुपये चले गये. ठग ने शिक्षक से अनुरोध किया कि दिये गये नंबर पर 27 हजार रुपये वापस भेज दें. शिक्षक धीरेंद्र दयाल बंशीधर ने तुरंत साइबर ठग के खाते में 27 हजार रुपये भेज दिये. जब शिक्षक ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो उसे समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं. इस संबंध में भुक्तभोगी शिक्षक ने साइबर थाना कांड संख्या 9-25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी.
संबंधित खबर
और खबरें