बिजली संकट के समाधान के लिए तकनीकी टीम का गठन

बड़कागांव क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर सोमवार को बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी व अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के बीच हजारीबाग विद्युत आपूर्ति कार्यालय में बैठक हुई.

By PRAVEEN | May 19, 2025 9:56 PM
feature

हजारीबाग. बड़कागांव क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर सोमवार को बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी व अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के बीच हजारीबाग विद्युत आपूर्ति कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान बड़कागांव क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट व समाधान पर चर्चा हुई. विधायक ने कहा कि बड़कागांव क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है. लोगों को लो वोल्टेज व अन्य तकनीकी खराबी के कारण निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है. बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं या खराब हो रहे हैं. जर्जर व पुराने तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या, ट्रिपिंग और फाल्ट की घटनाएं तथा कम वोल्टेज की स्थिति बनी रहती है. अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि विभाग इन समस्याओं को लेकर गंभीर है और जल्द ही इस पर ठोस कदम उठायेगा. उन्होंने कहा कि एक विशेष तकनीकी टीम गठित की जा रही है, जो बड़कागांव क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रिपोर्ट के आधार पर खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, बदलाव, जर्जर तारों को बदलना, लो-वोल्टेज की समस्या और नई लाइनों का विस्तार शुरू किया जायेगा. बैठक में सतेंद्र नारायण सिंह, कर्मचारी साव, बाल गोविंद सोनी, पंकज साहा, उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, कंचन यादव, राज कुमार साव, कैलाश साव समेत बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version