हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग ने डेमोटांड़ बिरहोर बस्ती में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के बीच किताब, कॉपी, कलर पेंसिल, स्लेट, चॉक, नहाने का साबुन और हॉर्लिक्स मिक्सर का वितरण किया़ मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में समरसता और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देना है. डेमोटांड़ बिरहोर जैसे वंचित क्षेत्रों में बच्चों की आंखों में आशा की चमक लाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है. अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हमारा यह प्रयास एक छोटा-सा कदम है, लेकिन ऐसे प्रयासों की निरंतरता ही समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है. इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज, राजेश जैन सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें