चौपारण. गोशला गांव निवासी 15 वर्षीय सूरज कुमार पांडेय का शव शुक्रवार को घर के पास डोभा से बरामद हुआ. सूरज 24 जुलाई को रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजन रात भर उसकी तलाश में गांव से लेकर रिश्तेदारों तक भटकते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान खोजबीन के क्रम में उसकी चप्पल डोभा के मेढ़ पर दिखी. शक होने पर ग्रामीण डोभा में उतरे, जहां सूरज का शव गहरे पानी में मिला. उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. घटना के बाद गोशाला गांव में शोक की लहर है. सूरज दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता पी पांडेय का निधन 10-11 वर्ष पहले हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें