संविधान को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार

हजारीबाग में कांग्रेस की जिला स्तरीय संविधान बचाओ सभा शनिवार को कार्मल चौक स्थित पैराडाइज रिजॉर्ट में हुई.

By PRAVEEN | May 24, 2025 8:43 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग में कांग्रेस की जिला स्तरीय संविधान बचाओ सभा शनिवार को कार्मल चौक स्थित पैराडाइज रिजॉर्ट में हुई. सभा की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिये गये संविधान में देश के हर जाति, धर्म और समुदाय को अधिकार दिया गया है. केंद्र सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है. कांग्रेस का एक-एक सिपाही संविधान की रक्षा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार है. जो भी आंदोलन करना पड़े, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी. सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस जनता के लिए संघर्ष कर रही है. पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार मेहनतकश मजदूर और कामगारों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है. सरकार संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने का काम कर रही है. राष्ट्रीय महासचिव अंबा प्रसाद ने कहा कि आज देश की जनता के सामने अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने की चुनौती है. केंद्र सरकार संविधान के विपरीत काम कर रही है. कांग्रेस पहले भी जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही है, आगे भी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं मुन्ना सिंह ने सभा और रैली को जनहित के मुद्दों की आवाज बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नीतिगत सिद्धांत समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाना है. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संविधान को बदलना चाहती है. एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है और इसे कमजोर करने वाली ताकतों का मिलकर मुकाबला करना होगा. सभा को बिनोद कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, प्रवक्ता निसार खान, देवराज कुशवाहा, आबिद अंसारी, शशि मोहन सिंह ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव तथा संचालन संजय तिवारी व मनोज नारायण भगत ने किया. इस अवसर पर यमुना यादव, अदिब रिजवी, शशिकांत ओझा, संजय गुप्ता, कुलदीप तिवारी, राजू चौरसिया, मिथलेश दुबे, साजिद हुसैन, सलीम रजा, सुनील ओझा, वीरेंद्र कुमार सिंह, अजय गुप्ता, सुनील सिंह राठौर, अर्जुन सिंह, डॉ प्रकाश कुमार, सुरजीत नागवाल, निजामुद्दीन अंसारी, शारदा रंजन दुबे, संतोष कुमार देव, कैलाश पति देव, कोमल राज, सुनिल अग्रवाल, लखराज सिंह, गोविंद राम, धीरेंद्र कुमार दुबे, कृष्ण कुमार यादव, मकसूद आलम, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कजरू साव, सलीम रजा, अजय सिंह, मंच प्रकोष्ठ अध्यक्षों में प्रकाश यादव, बेबी देवी, गुड्डू सिंह, साजिद अली खान, मुकेश पासवान, ज्ञानी प्रसाद मेहता, कृष्णा किशोर प्रसाद, दीपक गुप्ता, रिंकू कुमार, मो नौशाद, अजित कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति, गोवर्धन गंझू, शिबू प्रसाद सोनी और अब्बास अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version