बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित पीपल नदी घाट में बना शेड जर्जर हो गया है. जर्जर शेड गिरने की कगार पर पहुंच गया है. इसका निर्माण 1998 में विधायक मद से हुआ था. यहां श्मशान घाट और छठ घाट है. दुर्गा पूजा के समय रावण दहन भी यहीं होता है. बड़कागांव मध्य और पश्चिमी पंचायत के विभिन्न टोलों-मुहल्लों से श्रद्धालु यहां छठ पूजा करने आते हैं. बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीम उल्लाह खान ने बताया कि पीपल नदी में शेड़ निर्माण को लेकर डीएमएफटी फंड के लिए रिपोर्ट जिला और प्रखंड प्रशासन को भेजी गयी है. पंचायत में सरकार द्वारा पैसा नहीं भेजा जा रहा है. इस कारण पंचायत के कई विकास काम नहीं हो पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें