हजारीबाग. शहर बसंत बिहार कॉलोनी की मुख्य नाली की बरसात से पहले सफाई की जायेगी. नाली में जमे गाद की वजह से हर साल कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति बन जाती है. कई घरों में गंदा पानी घुस जाता है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को इस कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. मौके पर ही विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नाले की तत्काल सफाई करायी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में इसकी नियमित सफाई होती रहे. एक स्थायी कार्ययोजना बनायी जाये, ताकि क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके. इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मुख्य नाली की स्थिति दयनीय है. गंदगी के कारण नाली जाम हो गयी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से साफ-सफाई में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें