इचाक. मंगलवार की रात हुई तेज बारिश से डाढ़ा पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल बभनी गांव के लुकुईया टोला स्थित तालाब की मेढ़ टूट गयी. मेढ़ के ऊपर बनी सड़क भी बह गयी. जिससे टोला के लोगों का आवागमन ठप हो गया. बच्चे स्कूल नहीं जा पाये. वहीं तालाब के पानी से नीचे खेतों में लगे धान का बिचड़ा पूरी तरह नष्ट हो गया. महादेव मांझी, सीताराम मांझी, शंभु मांझी, लालजी मांझी, राजेश मांझी, लालमोहन मांझी और महीलाल मांझी के खेतों में कुल लगभग 90 किलो हाइब्रिड धान का बीज लगा था, जो पूरी तरह बह गया. उपमुखिया मिथलेश मेहता, वार्ड सदस्य महेश मांझी सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें