बरही. रियाडा, जियाडा कोनरा बरही स्थित राधा गोपाल इस्पात फैक्ट्री के मैनेजर राम नारायण सिंह ने बरही थाना में 28 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में कोनरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो सागीर, स्थानीय पत्रकार मो शोएब अख्तर व सफाउल्लाह रहमान को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 जुलाई की सुबह लगभग आठ बजे फैक्ट्री की भट्टी के निचले हिस्सा में पंचर की घटना हुई थी. उसी समय आरोपी 20 अज्ञात लोगों के साथ फैक्ट्री की बाउंड्री फांदकर व गेट का ताला तोड़ कर फैक्ट्री में घुस गये. काम कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट कर भगा दिया व कई सामान लेकर भाग गये. मैनेजर ने फैक्ट्री से प्रदूषण व रोजगार का मुद्दा बनाकर ब्लैक मेलिंग करने का आरोप भी लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें