8हैज3में- सड़क मरम्मत कराते केरेडारी. प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में बरसात के पानी से बही कई सड़कों को विधायक रोशनलाल चौधरी की पहल पर मरम्मत करायी गयी. जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी खुश है. ज्ञात हो कि बीते सप्ताह मूसलाधार बारिश से बुंडू व पताल पंचायत के कई सड़के, पुल पुलिया बह गये थे. जिसके कारण बुंडू पंचायत और पाताल पंचायत के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था. बुंडू, बटुका, खपिया, किरिगढ़ा एवं टण्डवा प्रखण्ड अंतर्गत कीचटो पंचायत के हफुआ, बाराडीह के साथ पाताल पंचायत भी टापू बन गया था. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी. स्कूली बच्चे एक सप्लाह से स्कूल नहीं जा पा रहे थे. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक रोशनलाल चौधरी को दी. विधायक ने संज्ञान में लेकर खराब सड़क तथा टूटी पुलिया को तत्काल मरम्मति करा दी. जिसमें हफुआ नाला में छलटा, तरवां नाला तथा कोती नदी में मिट्टी मोरम डाल कर आवागमन चालू किया गया. साथ ही निजी खर्च से खराब सड़क बुंडू बचरा सड़क, किरीगढ़ा हफुआ सड़क, बुंडू बटुका सड़क, बुंडू आगरटांड सड़क, दूधीगढ़ा सड़क को भी मरम्मत करवा दिया. इस कार्य में भूमिका निभाने वालों में आजसू के केरेडारी प्रखंड उपाध्यक्ष मदन साव, केरेडारी प्रखंड सचिव मोहन कुमार, बुंडू पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार साव, उपेंद्र यादव एवं अन्य लोग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें