विधायक राेशल लाल चौधरी ने ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण किया

बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार की सुबह 11 बजे विधायक रोशन लाल चौधरी ने निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | May 20, 2025 10:53 PM
feature

फोटो 20bg 4 में बड़कागांव अंचल कार्यालय में विधायक रोशन लाल चौधरी व अन्य बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार की सुबह 11 बजे विधायक रोशन लाल चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ मनोज कुमार एवं सीआई नवल किशोर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये. सूचना मिलने के कुछ देर बाद सीओ कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने सीओ पर काम नहीं करने का आरोप लगाया गया. जिसपर विधायक रोशन लाल चौधरी ने सीओ मनोज कुमार पर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीण विधायक को सीओ कार्यालय में देखकर उनके समक्ष ही अपनी समस्या रखने लगे. देखते ही देखते विधायक का औचक निरीक्षण का कार्य जनता दरबार में तब्दील हो गया. विधायक ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण किया. विधायक श्री चौधरी ने बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता का काम समय पर करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों का सबसे ज्यादा समस्या अंचल कार्यालय से संबंधित है, जिसकी शिकायतें मिली है. मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, जिप सदस्य सुनीता देवी, रंजीत कुमार, संदीप कुशवाहा, गौतम वर्मा, मनोज दांगी, गिरेंद्र प्रसाद, खाद आपूर्ति पदाधिकारी भास्कर राज, कृषि पदाधिकारी पंकज गुप्ता, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, आवास कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी मनीष पाठक, आशीष पासवान, सुबोध सिंह, कैलाश महतो, सचिन कुमार, प्रकाश कुमार, रविंद्र कुमार, राम नरेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version