विधायक ने किया झील सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

शहर के झील में चल रहे विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शनिवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने निरीक्षण किया.

By PRAVEEN | May 24, 2025 8:50 PM
feature

हजारीबाग. शहर के झील में चल रहे विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शनिवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि विकास का उद्देश्य तभी सार्थक होता है जब जनता को उसका सीधा लाभ मिले. उन्होंने निर्देश दिया कि झील में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाये. बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए झील क्षेत्र को अधिक सुगम और आकर्षक बनाया जाये. निरीक्षण के दौरान विधायक ने झील परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और समुचित रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झील क्षेत्र में नियमित सफाई, कचरा प्रबंधन और शौचालय व्यवस्था को उच्च मानक के अनुरूप किया जाये. विधायक ने बताया कि झील को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके तहत नौकायन सुविधा, ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, बैठने की सुंदर व्यवस्था, आकर्षक बागवानी और रंगीन लाइटिंग की योजना बनायी गयी है. यह स्थल आने वाले समय में न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए विश्राम स्थल होगा, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी हजारीबाग की पहचान बनेगा. विधायक प्रदीप प्रसाद ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस सार्वजनिक स्थल की सुंदरता बनाये रखने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version