प्रदूषित हो गया है तालाब का पानी

तालाब का पानी हरा दिखता है, ऐसा लगता है जैसे हरी घास का मैदान है.

By PRAVEEN | May 25, 2025 9:29 PM
feature

बड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के गुरु चट्टी में स्थित तालाब का पानी हरा दिखता है, ऐसा लगता है जैसे हरी घास का मैदान है. तालाब का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. पानी में शैवाल, चौकड़, थेथर का पौधा निकल आया है. कांग्रेस के जिला सचिव पंकज गुप्ता का कहना है कि यह तालाब का पानी पहले स्वच्छ रहता था. यहां लोग नहाने, कपड़ा धोने का काम करते थे. जानवरों को भी पानी पिलाया जाता था, लेकिन अब नहाने योग्य भी नहीं है. कुछ लोग इसी तालाब में कचरा फेंक देते हैं. गुरु चट्टी निवासी कमलेश कुमार का कहना है कि तालाब के सामने शराब की दुकान है. कई बार देखा गया है कि शराब पीने के बाद लोग इसमें बोतल फेंक देते हैं. रीता देवी, मीना देवी, मनोज कुमार का कहना है कि दूसरे मोहल्ले से आकर कुछ लोग कचरा, प्लास्टिक तालाब में ही फेंक देते हैं. तालाब काफी गंदा हो गया है. गंदगी के कारण बदबू भी आने लगी है. आसपास घर वालों के लिए महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. अगर इस तालाब की साफ-सफाई नहीं करायी गयी तो आने वाले दिनों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. गंदगी के कारण मछली पालन भी प्रभावित हो रहा है. राम जानकी पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता का कहना है कि यह तालाब मंदिर के बगल में है. तालाब की साफ-सफाई कर इसे सुंदरीकरण किया जाये. यह तालाब बड़कागांव शहर के लिए बेहतर साबित हो सकता है. तालाब में जितनी जमीन है, उसे पार्क भी बनाया जा सकता है. पार्क बनने से वॉकिंग करने का अच्छा स्थल बन सकता है. लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण कर चुके हैं.

क्या कहना है जिप सदस्य का

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version