बड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के गुरु चट्टी में स्थित तालाब का पानी हरा दिखता है, ऐसा लगता है जैसे हरी घास का मैदान है. तालाब का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. पानी में शैवाल, चौकड़, थेथर का पौधा निकल आया है. कांग्रेस के जिला सचिव पंकज गुप्ता का कहना है कि यह तालाब का पानी पहले स्वच्छ रहता था. यहां लोग नहाने, कपड़ा धोने का काम करते थे. जानवरों को भी पानी पिलाया जाता था, लेकिन अब नहाने योग्य भी नहीं है. कुछ लोग इसी तालाब में कचरा फेंक देते हैं. गुरु चट्टी निवासी कमलेश कुमार का कहना है कि तालाब के सामने शराब की दुकान है. कई बार देखा गया है कि शराब पीने के बाद लोग इसमें बोतल फेंक देते हैं. रीता देवी, मीना देवी, मनोज कुमार का कहना है कि दूसरे मोहल्ले से आकर कुछ लोग कचरा, प्लास्टिक तालाब में ही फेंक देते हैं. तालाब काफी गंदा हो गया है. गंदगी के कारण बदबू भी आने लगी है. आसपास घर वालों के लिए महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. अगर इस तालाब की साफ-सफाई नहीं करायी गयी तो आने वाले दिनों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. गंदगी के कारण मछली पालन भी प्रभावित हो रहा है. राम जानकी पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता का कहना है कि यह तालाब मंदिर के बगल में है. तालाब की साफ-सफाई कर इसे सुंदरीकरण किया जाये. यह तालाब बड़कागांव शहर के लिए बेहतर साबित हो सकता है. तालाब में जितनी जमीन है, उसे पार्क भी बनाया जा सकता है. पार्क बनने से वॉकिंग करने का अच्छा स्थल बन सकता है. लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें