हजारीबाग. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हजारीबाग हाई स्कूल ने सोमवार को नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया. इसके तहत स्कूल प्रबंधन शहर और आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर नि:शुल्क नामांकन की जानकारी दे रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि गरीब और अशिक्षित अभिभावकों के बच्चों को स्कूल से जोड़कर उन्हें शिक्षित किया जायेगा. जिनके माता-पिता शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है. प्राचार्य शौकत अली ने अभिभावकों को बताया कि नामांकन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है. केवल एक फॉर्म भरकर स्कूल में जमा करना होगा, और इसके साथ ही बच्चों की निशुल्क पढ़ाई शुरू हो जायेगी. स्कूल प्रबंधन के इस फैसले का कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें