स्कूल ने पांच बच्चों की स्कूल फीस माफ की

पारामाउंट पब्लिक स्कूल बरियौन में पांच बच्चों के दसवीं तक के स्कूल फीस को माफ कर दिया गया.

By PRAVEEN | May 23, 2025 9:00 PM
feature

चलकुशा. पारामाउंट पब्लिक स्कूल बरियौन में पांच बच्चों के दसवीं तक के स्कूल फीस को माफ कर दिया गया. संचालक शशि कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा नौंवी के तफजुल रजा और कक्षा पांचवीं के तौकीर रजा के पिता तबारक हुसैन की मौत पिछले साल बीमारी के कारण हो गयी थी. वहीं, कक्षा आठवीं के अभिषेक कुमार, कक्षा दो के अभिमन्यु कुमार और कक्षा एक के आर्यन कुमार के पिता धानेश्वर राणा की मौत 15 दिन पूर्व करंट लगने से हो गयी. दोनों परिवार अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो गये थे, इसलिए विद्यालय प्रबंधक ने इन बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने की घोषणा की है.

बढ़ती गर्मी को देखते हुए झील परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था

हजारीबाग. शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए झील परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति हजारीबाग ने शीतल पेयजल प्याऊ की व्यवस्था करायी. मौके पर भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि समिति सफाई के साथ-साथ झील परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हमेशा कराती है. भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि समिति सालों भर स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए काम करती रहती है. इनकी सेवा समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान है. समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि गर्मी में लोग प्यासे घूमते रहते हैं. पेयजल नहीं मिल पाता है, इसलिए स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति हजारीबाग कार्यालय के समक्ष घड़ा लगाकर शीतल पेयजल जल की व्यवस्था करायी गयी है. इस अवसर पर सचिव शैलेश चंद्रवंशी, जयप्रकाश जैन, प्रमोद कुमार, ललन ओझा, मेहुल खंडेलवाल, देवेंद्र जैन, भोला भगत, शंभु शरण, कमाल खान, पिंटू जैन, नरेश ठाकुर, डॉ अनीता गुप्ता, किरण सिंह, रानी शुक्ला, प्रकाश कुमार, रणजीत कुमार, अतिशय जैन आदि कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version