बोटा लदा ट्रक पकड़ कर वन विभाग को सौंपा

विभाग के अधिकारी अमरजीत कुमार और शिशिर पदमा पहुंच कर लकड़ी लदे ट्रक को कब्जे में लिया, जिसे बरही रेंज ऑफिर परिसर पहुंचा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:01 PM
an image

पदमा . पदमा के ग्रामीणों ने लकड़ी का बोटा लदा 407 ट्रक पकड़ा है. ट्रक गाड़ी बिना नंबर का है. ट्रक को पकड़ कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. विभाग के अधिकारी अमरजीत कुमार और शिशिर पदमा पहुंच कर लकड़ी लदे ट्रक को कब्जे में लिया, जिसे बरही रेंज ऑफिर परिसर पहुंचा दिया. बताया कि ट्रक में पांच लोग सवार थे. वन अधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये पांचों लोगों को बंधपत्र लेकर छोड़ दिया गया है. पांचों लोगों में एक गाड़ी का चालक और चार लेबर थे. इनलोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लकड़ी दिलीप रविदास नामक व्यक्ति का है. उसने बताया है कि अनुमति लेकर आराभुसाई और कर्मा (मयूरहंड) से काटा गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी को दे दी गयी है.

जेपी कारा में छापामारी,,नहीं मिले आपत्तिजनक सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version