पदमा . पदमा के ग्रामीणों ने लकड़ी का बोटा लदा 407 ट्रक पकड़ा है. ट्रक गाड़ी बिना नंबर का है. ट्रक को पकड़ कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. विभाग के अधिकारी अमरजीत कुमार और शिशिर पदमा पहुंच कर लकड़ी लदे ट्रक को कब्जे में लिया, जिसे बरही रेंज ऑफिर परिसर पहुंचा दिया. बताया कि ट्रक में पांच लोग सवार थे. वन अधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये पांचों लोगों को बंधपत्र लेकर छोड़ दिया गया है. पांचों लोगों में एक गाड़ी का चालक और चार लेबर थे. इनलोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लकड़ी दिलीप रविदास नामक व्यक्ति का है. उसने बताया है कि अनुमति लेकर आराभुसाई और कर्मा (मयूरहंड) से काटा गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी को दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें