मजदूरों के हित में काम कर रही है यूनियन : विधायक

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन हजारीबाग एरिया की बैठक चरही सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को हुई. अध्यक्षता कुमार महर्षि व संचालन एरिया के सचिव रियाज अहमद ने किया.

By PRAVEEN | April 26, 2025 11:06 PM
an image

चरही. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन हजारीबाग एरिया की बैठक चरही सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को हुई. अध्यक्षता कुमार महर्षि व संचालन एरिया के सचिव रियाज अहमद ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह मौजूद थे. मौके पर विधायक ने कहा कि यूनियन कोयला मजदूरों के हितों में लगातार काम कर रही है. मजदूरों के हर सुख दुःख में यूनियन खड़ी है. केंद्र सरकार कोल इंडिया को निजीकरण करने में लगी हुई है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मिनरल्स एक्ट भी केंद्र सरकार हटाना चाहती है. लेबर कोर्ट लाने वाली है. एरिया सचिव रियाज अहमद ने कहा कि हम अपने एरिया में सबसे मजबूत यूनियन के तौर पर उभर रहे हैं. इस बार मेंबरशिप एक नंबर पर होगी. सबसे ज्यादा मेंबरशिप एरिया में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की होगी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के अध्यक्ष मोहन महतो ने कहा कि यूनियन मजदूरों के हित में बेहतर तरीके से कार्य कर रही है. कार्यक्रम में देवलाल कुमार, रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार, अंजनी त्रिपाठी, देवनारायण यादव, जितेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, यासीन अंसारी, बी सिंह, राजनाथ यादव कई मौजूद थे.

सजा दिलाने की मांग को लेकर रैली आज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version