इचाक. थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव के होरिल प्रसाद कुशवाहा उर्फ हरप्रीत सिंह निराला के बंद पड़े घर में 30 जुलाई की रात चोरी की घटना हुई. चोर बाउंड्री फांदकर अंदर आये. मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा. इसके बाद घर में घुसे. फिर अंदर के चार कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे अलमीरा और बक्से का ताला तोड़ सारे सामान को तितर-बितर कर दिया. अनुमान है कि बक्से और अलमीरा से कीमती सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. हरप्रीत सिंह निराला परिवार समेत ओडिशा के बड़बिल में रहते हैं और दो-तीन महीने में करियातपुर स्थित घर पर आना-जाना करते हैं. जिस कारण घर अक्सर बंद ही रहता है. चोरों ने इसी का फायदा उठाया. घटना की जानकारी तब मिली जब अहले सुबह पड़ोसी चंदर कुशवाहा ने अपनी छत से हरप्रीत सिंह निराला के घर के अंदर का दरवाजा खुला देखा. उसने इसकी जानकारी निराला को दी. गृह स्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी गये सामान का आकलन नहीं हो पाया है. फोन पर निराला ने बताया कि घर में कांसा-पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े, कुछ जेवरात और फर्नीचर थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना इचाक पुलिस को दी. निराला के शाम तक घर पहुंचने की उम्मीद है. इधर लोहड़ी गांव के फुलेश्वर सिंह के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर, नकदी समेत लाखों रुपये का सामान लेकर भाग गए. घटना को लेकर फुलेश्वर सिंह ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 15 दिन पहले पत्नी का इलाज कराने रामगढ़ गया था. इसी दौरान चोर घर का दरवाजा तोड़कर अलमीरा में रखे सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, नकद 10 हजार समेत लाखों रुपये का सामान ले उड़े. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें