चरही. प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत सीसीएल तापीन साउथ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संताल समाज दिशोम मांझी परगना का 29वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मौके पर स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि संताल समाज की पहचान भाषा, पारंपरिक नृत्य, संगीत, वेषभूषा और रीति-रिवाजों से जुड़ी है, जिसे संरक्षित रखने की जरूरत है. आधुनिकता के दौर में युवा पीढ़ी भाषा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. अपनी भाषा और संस्कृति को कायम रखने के लिए युवा पीढ़ी को भी आगे आने की जरूरत है. संताल समाज ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी. संताल आदिवासियों की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है़ संताल समाज दिशोम मांझी परगना के दिशोम मांझी हाड़ाम सह दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने कहा कि संताल समाज दिशोम मांझी परगना संतालों का एक सामाजिक संगठन है. स्थापना दिवस समारोह में लोग पारंपरिक वेशभूषा और तीर-धनुष के साथ शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें