बड़कागांव में 12 घंटे से बिजली नहीं, लोग परेशान

बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को 12 घंटे से बिजली नहीं है.

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:28 PM
an image

3बीजी7 में बड़कागांव में मोमबत्ती के सहारे बच्चे पढ़ते हुए बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को 12 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक दुकान, कुटीर उद्योग, स्मार्ट क्लास प्रभावित है .वहीं लोगों को मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ने को मजबूर है. बड़कागांव में जर्जर व पुराने तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या, ट्रिपिंग और फाल्ट की घटनाएं तथा कम वोल्टेज की स्थिति बनी रहती है. बिजली नहीं रहने के कारण पंखा ,एयर कूलर चलना भी बंद हो गया है.गर्मी से लोग बेहाल है. विद्यार्थियों का पठन पाठन भी प्रभावित है. बिजली सुधार करने के लिए बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी एक सप्ताह पहले बिजली विभाग के प्रबंधक से मिलकर बिजली की समस्या में सुधार समाधान करने का निर्देश दिया था. अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने आश्वासन दिया था कि विभाग समस्याओं को लेकर गंभीर है. और जल्द ही इस पर ठोस कदम उठायेगा. उन्होंने कहा था कि एक विशेष तकनीकी टीम गठित की जा रही है, जो बड़कागांव क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रिपोर्ट के आधार पर खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, बदलाव, जर्जर तारों को बदलना, लो-वोल्टेज की समस्या और नई लाइनों का विस्तार शुरू किया जायेगा. लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी बिजली में कोई सुधार नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version