इचाक. प्रखंड के मोकतमा गांव निवासी आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार की पहल पर रविवार को मोकतमा शिवमंदिर प्रांगण में नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में नशा, जुआ, चोरी व छिनतई के कारण होने वाले दुष्प्रभाव पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही नशाखोरी रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि जो भी व्यक्ति ड्रग्स का कारोबार और सेवन करते पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. ड्रग्स का कारोबार करने वालों से एक लाख रुपया सामाजिक दंड लिया जायेगा. वहीं ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करनेवालों से पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. बैठक में ड्रग्स का कारोबार करने वाले और इसका सेवन करने वालों को पकड़कर सौंपने वाले को दस हजार का इनाम देने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही गांव समाज का निर्णय को नहीं मानने पर दोषी व्यक्तियों को समाज से आजीवन बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में समाजसेवी बलदेव महतो, नन्हक महतो, रंजीत कुमार, शिव कुमार, नरेश मेहता, जितेंद्र कुमार, राजो महतो, अरुण साव, दीपक कुमार, कारू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें