ड्रग्स बेचने और सेवन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

प्रखंड के मोकतमा गांव निवासी आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार की पहल पर रविवार को मोकतमा शिवमंदिर प्रांगण में नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक हुई.

By PRAVEEN | May 18, 2025 9:06 PM
an image

इचाक. प्रखंड के मोकतमा गांव निवासी आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार की पहल पर रविवार को मोकतमा शिवमंदिर प्रांगण में नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में नशा, जुआ, चोरी व छिनतई के कारण होने वाले दुष्प्रभाव पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही नशाखोरी रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि जो भी व्यक्ति ड्रग्स का कारोबार और सेवन करते पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. ड्रग्स का कारोबार करने वालों से एक लाख रुपया सामाजिक दंड लिया जायेगा. वहीं ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करनेवालों से पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. बैठक में ड्रग्स का कारोबार करने वाले और इसका सेवन करने वालों को पकड़कर सौंपने वाले को दस हजार का इनाम देने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही गांव समाज का निर्णय को नहीं मानने पर दोषी व्यक्तियों को समाज से आजीवन बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में समाजसेवी बलदेव महतो, नन्हक महतो, रंजीत कुमार, शिव कुमार, नरेश मेहता, जितेंद्र कुमार, राजो महतो, अरुण साव, दीपक कुमार, कारू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version