बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में ग्राम पेंसरा निवासी अंजू देवी (30 वर्ष, पति पप्पू रविदास), ग्राम झुरझुरी निवासी राधेलाल प्रसाद (55 वर्ष), इनके पुत्र श्रीप्रसाद (35 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल, रेफर
बिजली कर्मी के साथ मारपीट
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम डपोक निवासी लक्ष्मण कुमार (पिता सरजू नायक) ने मारपीट कर घायल करने के आरोप में बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि वह बिजली विभाग की आउटसोर्सिंग कंपनी गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है. वह अपने कार्यक्षेत्र ग्राम गैड़ा के टोला देवी मंडा में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जोड़ने के बाद 17 जुलाई की शाम वापस लौट रहा था. इसी बीच ग्राम गैड़ा निवासी शंकर सिंह (पिता छत्रु सिंह) ने रास्ते में बाइक रोककर लाइन चालू करने में देरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की. इसके बाद लाठी से मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है