खुलेआम बिक रहा है तंबाकू और गुटका

बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव टोला के दुकानों में गुटखा तंबाकू खुले आम बिक्री हो रही है.

By PRAVEEN | May 31, 2025 9:13 PM
feature

बड़कागांव. बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव टोला के दुकानों में गुटखा तंबाकू खुले आम बिक्री हो रही है. बड़कागांव के विभिन्न सुनसान जगह में ब्राउन शुगर की बिक्री होती है. क्षेत्र के अधिकांश किशोर भाई युवा ब्राउन शुगर का शिकार बन गये हैं. ब्राउन शुगर लेने वाले किशोर एवं युवकों के घर वाले परेशान रहते हैं. बड़कागांव, बादम, मध्य विद्यालय बालिका उच्च विद्यालय समिति प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के आसपास के दुकानों में गुटखा तंबाकू की बिक्री जोरों पर हो रही है. दुकानों में गुटखा सजाया हुआ रहता है. कई ऐसे युवक हैं, जो चौक चौराहा में सार्वजनिक स्थलों में खुले आम सिगरेट पीते नजर आते हैं. तंबाकू के उपयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई कानूनी निर्देशों के बावजूद, बड़कागांव में तंबाकू की व्यापक खपत जारी है. स्कूलों के 100 मीटर के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री और खुली सिगरेट की बिक्री जैसे मौजूदा प्रतिबंधों का क्रियान्वयन कमजोर बना हुआ है, जिससे क्षेत्र में तंबाकू संकट और भी बदतर हो रहा है. यह जारी चुनौती एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है. तंबाकू गुटखा सिगरेट की बिक्री बड़कागांव चौक, दैनिक बाजार, बरवाडीह, सांढ, बिश्रामपुर, हरली, गोसाई बलिया, चौपदार बलिया, तलसवार चौक आदि गांव में बिक्री हो रही है.

ब्राउन शुगर का अड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version