शहर में ट्रैफिक समस्या पर व्यापारियों ने चिंता जतायी

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में बैठक की.

By PRAVEEN | May 8, 2025 8:08 PM
an image

हजारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में बैठक की. इसमें सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी शामिल हुए. इस दौरान शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और व्यापारियों को आ रही विभिन्न कठिनाइयों पर चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार लगने वाले जाम, अतिक्रमण और यातायात नियमों के असंगत अनुपालन से हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा. इसमें ट्रैफिक जाम के कारण व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव, टोटो के आवागमन पर प्रतिबंध, वाहन पार्किंग व्यवस्था के अभाव में असंतुलित यातायात और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास अतिक्रमण की शिकायत शामिल थी. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करें. उन्होंने कहा कि एक व्यावहारिक नक्शा (ट्रैफिक मैप) तैयार किया जाये, जिसके आधार पर प्रशासन कार्य योजना बनायेगा. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि व्यापारियों की समस्या उनकी अपनी समस्या है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिया जायेगा और प्रशासन के सहयोग से कार्य योजना बनायी जायेगी. उन्होंने शहर को व्यवस्थित, सुगम और व्यापारिक दृष्टिकोण से सुलभ बनाने के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version