इंटेकवेल पानी सप्लायर मशीन का ट्रायल सफल

बराकर नदी में बने इंटेकवेल पानी सप्लायर मशीन का स्विच ऑन कर मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने सोमवार को ट्रायल किया.

By PRAVEEN | May 19, 2025 9:47 PM
an image

चौपारण. बराकर नदी में बने इंटेकवेल पानी सप्लायर मशीन का स्विच ऑन कर मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने सोमवार को ट्रायल किया. श्री रजक ने बताया कि बच्छई सहित प्रखंड मुख्यालय तक पेयजल आपूर्ति के लिए डुमरी में बने जलमीनार तक नदी से पानी सप्लाई के लिए लगायी गयी मशीन का विधिवत ट्रायल किया गया है. पहले चरण में पेयजल की आपूर्ति डुमरी तक हुई है. शीघ्र ही उक्त जलमीनार से चौपारण तक जलापूर्ति होगी. इसके लिए डुमरी से चौपारण तक लगाये गये पाइप की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पाइप के चुस्त-दुरुस्त होते ही प्रखंडवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी. ट्रायल में बच्छई से डुमरी तक पानी पहुंच चुका है. मौके पर पंसस सहदेव यादव, उप मुखिया संजय साव, वार्ड सदस्य सुजीत यादव, गणेश भुइयां, अनिल साव, पुजारी परमानंद पांडेय, भोला साव, दोदी यादव सहित कई लोग शामिल थे.

महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन हुआ, कलश यात्रा 29 को

चौपारण. नावागढ़ में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर सोमवार को भूमि पूजन हुआ. यज्ञ की शुरुआत 29 मई को कलश यात्रा के साथ होगी. भूमि पूजन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, कुंदन चंद्रवंशी, दिलीप सिंह, आशीष भरती, मुख्य पुजारी रामदेव सिंह, विद्या भूषण सिंह, विकास सिंह, कारू यादव, कुलदीप चंद्रवंशी, लखन चंद्रवंशी, ईश्वर पंडित, भिखारी भुइयां, राजेंद्र चंद्रवंशी, छत्रधारी पंडित, दिनेश सिंह, आनंद सिंह सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version