चौपारण. बराकर नदी में बने इंटेकवेल पानी सप्लायर मशीन का स्विच ऑन कर मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने सोमवार को ट्रायल किया. श्री रजक ने बताया कि बच्छई सहित प्रखंड मुख्यालय तक पेयजल आपूर्ति के लिए डुमरी में बने जलमीनार तक नदी से पानी सप्लाई के लिए लगायी गयी मशीन का विधिवत ट्रायल किया गया है. पहले चरण में पेयजल की आपूर्ति डुमरी तक हुई है. शीघ्र ही उक्त जलमीनार से चौपारण तक जलापूर्ति होगी. इसके लिए डुमरी से चौपारण तक लगाये गये पाइप की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पाइप के चुस्त-दुरुस्त होते ही प्रखंडवासियों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी. ट्रायल में बच्छई से डुमरी तक पानी पहुंच चुका है. मौके पर पंसस सहदेव यादव, उप मुखिया संजय साव, वार्ड सदस्य सुजीत यादव, गणेश भुइयां, अनिल साव, पुजारी परमानंद पांडेय, भोला साव, दोदी यादव सहित कई लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें