22हैज्4में- कामरेड ओमीलाल आजाद व मिथलेश सिंह को श्रद्धाजंलि देते सीपीएम के नेता हजारीबाग. वामपंथी राजनीति, मज़दूर आंदोलन और सामाजिक न्याय के दो मजबूत स्तंभ गिरिडीह के पूर्व विधायक कामरेड ओमीलाल आजाद एवं मजदूर आंदोलन के कामरेड मिथिलेश सिंह को मंगलवार को सीपीआई कार्यालय मंजूर भवन हजारीबाग में श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम सीपीआई और मार्क्सवादी- सीपीएम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वामपंथी नेता कामरेड मजीद अंसारी ने की. संचालन सीपीएम जिला सचिव कामरेड गणेश कुमार सीटू ने किया. श्रद्धांजलि सभा में दोनों नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. कामरेड गणेश कुमार सीटू ने कहा कि कामरेड ओमीलाल आजाद झारखंड के मज़दूर आंदोलन के सबसे प्रभावशाली और समर्पित नेता थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन श्रमिकों, किसानों और शोषित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया. पार्टी और विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा अनुकरणीय थी. कामरेड मजीद अंसारी ने कहा कि कामरेड मिथिलेश सिंह और कामरेड ओमीलाल आजाद का निधन वामपंथी, श्रमिक और जन आंदोलनों के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सीपीआई जिला सहसचिव निजाम अंसारी, वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद अंसारी, शमीम एजाज, शौकत अनवर, मोख्तार अंसारी, आबिद अंसारी, तापेश्वर राम भूईंया, अशरफ अली, सुरेश कुमार दास एवं खतियानी परिवार के केंद्रीय महासचिव मो हकीम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें