जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वज्रपात से दो की मौत, 13 घायल

हजारीबाग जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:31 PM
an image

18हैज10में- घायल तान्या 18हैज11में- घायल इंदवा 18हैज12में-घायज सुमित्रा 18हैज13में-घायल गुड़िया 18हैज14में- घायल कंचन 18हैज15में- घायल सुधीर 18हैज16में- घायल अंशिका 18हैज17में- घायल पुरनी देवी 18हैज18में- घायल सुमा देवी 18हैज19में – मृतक प्रयाग यादव. हजारीबाग-बरकट्ठा. हजारीबाग जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये. बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम केन्दुआ महुआटांड बेडोकला निवासी प्रयाग यादव (50 वर्ष) पेड़ के नीचे खड़े होकर बच रहे थे. अचानक वज्रपात हो गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक की पत्नी डोमनी देवी (45 वर्ष) सुंदरी देवी (40 वर्ष), उमा देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी लोग अपने-अपने खेतों में मकई लगाकर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच अचानक मूसलाधार बारिश होने पर सभी लोग पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़े हो गये. दूसरी घटना में ग्राम चेचकप्पी निवासी पूर्व चौकीदार इसाक अंसारी की पत्नी जसीमा खातून 62 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि बेबी खातून (41 वर्ष) झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. मामले की सूचना मिलने पर उत्तीम महतो, डेगलाल साव ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. सदर प्रखंड के भेलवारा चपवा गांव में धान रोप रही चार महिला वज्रपात से घायल हो गयी. घायलों में इंजवा देवी, सुमित्रा देवी, पुरनी मसोमात, ईश्वर राम, तान्या कुमारी, संतोष राम के नाम शामिल हैं. सभी महिलाएं चपवा के खेत में करीब चार बजे धान रोप रही थी. इसी दौरान वज्रपात से सभी बेहोश होकर गिर गये. एक अन्य घटना में चुरचू प्रखंड के इंदरा गांव में वज्रपात होने से खेत में काम रहे किसान व धान रोपने में लगे मजदूर घायल हो गये. घायलों में धनेश्वर यादव, गुडिया देवी, कंचन देवी, रेखा देवी, सुधीर यादव के नाम शामिल है. वज्रपात की वजह से घायल रामेश्वर यादव के सीने में गहरा चोट आया है. रामेश्वर यादव ने बताया कि हम खेत जोतकर बाहर निकलकर हल खोल रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ. वज्रपात इतना तेज था कि खेत का पानी उबलने लगा. खेत में काम रही महिलाएं अचेत होकर गिर गयी. एक अन्य वज्रपात की घटना में नवादा के अंशिका यादव, लुपुंग निवासी सुषमा देवी घायल हुए हैं. अंशिका देवी के पिता ने बताया कि अंशिका घर में सोयी हुई थी. अचनाक वज्रपात होने से असहज महसूस करने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version